प्रधानमंत्री के आह्वान पर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने लक्ष्मी नारायण मंदिर में झाड़ू-पौछा लगा कर स्वच्छता का दिया संदेश
रिपोर्टर : संजीत कर्मकार
जगदलपुर। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम से पहले एक हफ्ते तक देश के मंदिरों में सफाई अभियान छेड़ने का आह्वान किया था। भाजपा ने पीएम मोदी के आह्वान पर सफाई अभियान की शुरुआत कर दी है। आज बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने पनारा पारा स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में झाड़ू-पौछा लगा कर स्वच्छता का संदेश दिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा होनी है और इस आयोजन को लेकर बीजेपी प्रधानमंत्री के आह्वान पर 22 जनवरी तक मंदिर और तीर्थ स्थलों को साफ सफाई का अभियान चला रही है। इसी परिपेक्ष्य में आज प्रवीर वार्ड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया है जिसमें बीजेपी सहित सभी समाज के लोग शामिल हुए।
स्वच्छता अभियान का जिला संयोजक राजा यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान में जिले के विभिन्न मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जो आगामी 22 जवनरी तक अनवरत जारी रहेगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि 18 जनवरी को माता दंतेश्वरी मंदिर परिसर में सुबह साढ़े 7 बजे स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें नगर और सभी समाज के लोग शामिल होकर स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी निभा सकते हैं।