मातृ दिवस पर रीवा पुलिस ने एक मां को दिया अनमोल तोहफा, बच्चे को मां से मिलाया, अब पुलिस की हो रही सराहना

न्यूज़ डेस्क। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज चौराहे के पास फुटपाथ पर रात को सो रहे राजस्थान से आए फेरी वाले दंपति के 6 माह के अबोध मासूम बालक अरेश को अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया था, जिसे पुलिस ने सकुशल महाराष्ट्र से अपराधियों के चंगुल से छुड़ाकर आज मातृ दिवस के अवसर पर उसकी मां को सौंप दिया है। इस मामले में मऊगंज, जबलपुर और महाराष्ट्र के संयुक्त 11 लोगो के गिरोह को गिरफ्तार किया है जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं जबकि एक आरोपी अभी फरार है।

घटना 7 मई की रात 3 बजे की है जब कालेज चौराहे के पास फूटपाथ में सो रहे दंपति के पुत्र को सोते हुए बाईक से आए बदमाश अपहरण कर ले गए। मा ने बदमाशो को पकड़ने का प्रयास भी किया लेकीन वो असफल रही, माता-पिता ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की जिसके बाद संवेदनशील मामला देख पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और तत्काल शहर एवं जिले में नाकेबंदी करा दी गई लेकीन आरोपी पुलिस के हाथ नही लगे।

पूरा मामला मानव तस्करी से जुड़ा था, बदमाशो ने महराष्ट्र के एक व्यक्ती से 29 लाख रुपए बच्चे के बदले लिए थे जिसका खुलासा उनके पकड़े जानें के बाद हुआ, घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन पर तीन टीम पुलिस की बनाई गई जो रीवा से लेकर जबलपुर और महाराष्ट्र तक बच्चे को तलाशते पहुंचे थे, लेकीन उसके पहले पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से दो आरोपियों की चिन्हित किया सलीम एवं अतुल जायसवाल जो मऊगंज के रहने वाले थे, जिन्हें गिरफ्तार किया गया और उन्होंने पूछताछ में बच्चों के अपहरण की पूरी कहानी बताई।

पुलिस ने बताया की नितिन सोनी अपनी पत्नी साथ मऊगंज आया था और वह अपने साथी मोहम्मद हारुन, मोहम्मद सलीम, कुमारी मुस्कान रावत, देवेश जायसवाल, गुड्डू गुप्ता के साथ षड्यंत्र रचकर कॉलेज चौराहा के पास फुटपाथ पर फेरी वाले के बच्चे को उनके माता-पिता के पास से उठाकर कल्याण मुंबई महाराष्ट्र ले गए, जहां अमोल मधुकर सेजल एवं प्रदीप कोलम्बे 8 लाख रुपए में बेच दिया और उन्होंने श्रीकृष्ण संतराम पाटिल को 29 लाख रुपए में बेच दिया।

नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मुंबई भेजी गई टीम ने मुंबई पुलिस की मदद से उपरोक्त अपराधियों को गिरफ्तार कर मासूम को बरामद करने में सफलता प्राप्त की और बच्चे को उसकी मां से मिला दिया। इस पुरे मामले में 12 आरोपी बनाए गए है 11 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अतुल जयसवाल निवासी मऊगंज अभि फरार है।

Exit mobile version