छत्तीसगढ़हमर प्रदेश/राजनीति
अवैध रेत खनन की शिकायत पर राजस्व व पुलिस की टीम रेत खदान पहुंच चेन माउंटेन किया सिल, एक आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। गरियाबंद के कूटेना रेत घाट में एक बार फिर रेत माफियाओं का दबंगई का मामला सामने आया है। मामला पिछले 10 सितंबर को अवैध रेत खनन की शिकायत पर राजस्व और पुलिस की टीम रेत खदान पहुंच चेन माउंटेन सिल कर दिया था। उसी रात को ही माफियाओं ने सील तोड़ कर चेन माउंटेन को कही ले गए थे।
वही फिंगेश्वर पुलिस ने एसडीएम की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया था। वारदात के 48 घंटे भीतर पाण्डुका थाना पुलिस ने महासमुंद के महादेव घाट मुर्की से चेन माउंटेन जप्त कर वारदात में शामिल एक आरोपी ललित सिंह को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया गया है। मामले में दूसरे आरोपी सुरेंद्र साहू की पुलिस पतासाजी कर रही है। दो साल पहले कुटेना घाट में रेत माफियाओं ने माइनिंग टीम पर हमला कर उनकी गाड़ियां तोड़ दिया था।