घोघरी में पलटा तेल टैंकर, लोगों की भीड़ डीजल लेने होड़ मची

रिपोर्टर : मनोज शर्मा

जांजगीर-चांपा। सक्ति जिले के थाना डभरा अंतर्गत घोघरी में आज सुबह डीजल से भरा टैंकर सड़क किनारे पलट गया। इससे लोगों की भीड़ जुट गई और डीजल लेने होड़ मची हुई थी।

बताया जा रहा है कि रायपुर से डीजल तेल टैंकर लेकर रायगढ़ की ओर जा रहा था, जैसे ही टैंकर घोघरी के पास पहुंचा सुबह 5 बजे तकरीबन ट्रक अनियंत्रित हो कर पलट गया। डीजल से भरा ट्रक भानु केवट घर के पास पल्टा ,पलटने के बाद डीजल ले जाने वालो में होड़ मच गई। मौके में 112 की टीम मौजूद रही। बताई जा रही है कि गाड़ी को कट मारने के चक्कर मे पलटा है, फिलहाल ड्राइवर को मामूली चोटें आई है। खलासी सीसा तोड़ कर बाहर निकला, बताई जा रही है कि गाड़ी रायपुर से गाडी क्रमाक CG 08 AK 7767 डीजल ले कर रायगढ़ तरफ कोई कम्पनी जा रही थी। फिलहाल हेल्फर कम्पनी का नाम नही बता पाया। हालांकि डभरा पुलिस मौके पर पहुच आवागमन को सुचारू रूप से बहाल कर दी है।

Exit mobile version