राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से श्याम संगीत सृजन संस्थान के पदाधिकारियों ने की सौजन्य भेंट
रायपुर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती के पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट कर राज्यपाल को संस्थान की ओर से सम्मान पत्र प्रदान किया। अध्यक्ष श्री श्याम कुमार चंद्रा ने अपने द्वारा संपादित अमर शहीदों के नाम पुस्तक राज्यपाल को भेंट की।
राज्यपाल से युवा कोटवार कल्याण संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से युवा कोटवार कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने संघ के प्रदेश अध्यक्ष सरोज मानिकपुरी के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने कोटवारों के विभिन्न मांगों के संबंध में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में तुकाराम देवदास, अदालत दास मानिकपुरी, मेहतरदास मानिकपुरी शामिल थे।
महाविद्यालयीन अतिथि व्याख्याता समूह छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की सौजन्य भेंट
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से महाविद्यालयीन अतिथि व्याख्याता समूह छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने आज सौजन्य भेंट की। उन्होंने उच्च-शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं की मांगों के संबंध में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष लवकुमार वर्मा सहित कंचन गिलहरे, डॉ. प्रतिमा विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र कुमार साहू, सत्यप्रकाश खांडेकर शामिल थे।