छत्तीसगढ़हमर प्रदेश/राजनीति
गांजा तस्करी करते हुए ओडिशा का तस्करगिरफ़्तार
सुकमा। जिला सुकमा में पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के मार्ग-दर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा,निखिल राखेचा, अभिषेक वर्मा,आकाश राव गिरेपूंजे के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी तोंगपाल रजत नाग के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम हेतु अभियान चलाये जा रहे है।
इसी तारतम्य में मुखबिर की सूचना पर थाना पुसपा ल से निरीक्षक अनुराग सोनवानी थाना प्रभारी पुसपाल के नेतृत्व में सउनि0 सांवत राम पटेल एवं मनबोध पोयाम के हमराह स्टाफ का बल मेन रोड पुसपाल में थाना के सामने मोबाईल चेक पोस्ट की कार्यवाही किया गया, मार्ग में आने-जाने वाले वाहनों को चेकिंग के दौरान 1 व्यक्ति काला रंग का होण्डा साईन दोपहिया वाहन कमांक TS 04 EH 1915 में सवार होकर ओड़िसा की ओर से आ रहे थे जिसे रोककर वाहन की तलाषी लिया गया, जिसमें खाखी रंग के थैला में रखे सामान को चेक करने पर भूरे रंग का सेलोटेप से पेक किया हुआ 1 पैकेट मादक पदार्थ (गांजा) वजनी 05 किलो 193 ग्राम अनुमानित किमत लगभग 25,000/- (पच्चीस हजार रूपये) का परिवहन करते हुये पाया गया।
उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से वाहन में सावर आरोपी डेनियल राजू राविड़ी उम्र लगभग 41 वर्ष निवासी ग्राम बेजंगीवाडा किस्चन मोहल्ला पोस्ट बेजंगीवाड़ा थाना व जिला मलकानगिरी ओड़िसा के खिलाफ थाना पुसपाल में अपराध क्रमांक 08/2024 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुये विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।