विश्व क्षय दिवस पर ली गई शपथ

देवभोग। 24 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व क्षय दिवस मनाया गया, जिसमें खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार रेड्डी द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारियों को बर्ष 2025 तक ब्लॉक को टीबी मुक्त करने का संदेश दिया गया। साथ ही टीबी कार्यक्रम के उन्मूलन संबधित कार्य करने की शपथ के साथ साथ ज्यादा से ज्यादा निश्चय मित्र बनाए जाने के संबध में जन मानस तक संदेश पहुंचाने की अपील की गई।

इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी निश्चय मित्रों को उत्कृष्ठ कार्य करने का प्रशस्ति पत्र और फूड बास्केट भी प्रदाय किए गए। खंड चिकित्सा अधिकारी ने कार्यक्रम की बेहतर उपलब्धि पर श्री रत्नेश कुमार (STS) के कार्य की प्रशंसा भी की। कार्यक्रम के दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी के साथ डॉ. एस. के. गुप्ता, डॉ. प्रकाश साहू, डॉ. इंद्र जितेंद्र कुमार भरद्वाज, डॉ. सन्नी यादव, डॉ. सौरभ पाण्डेय, डॉ. वीसी. कृपाल, डॉ. रोशन कंचन, डॉ. महेश्वर साहू, तुजेंद्र दीवान (बीपीएम), आर.सी. वर्मा, (बीईटीओ), शरद बघेल, अजीत ठाकुर, मनोज, (बीडीएम), डी.ए ल. कंवर, भूपेंद्र चंद्राकार (फार्मा.) अजय डडसेना दिनेश सोनकर (काउंसलर), यादराम ध्रुव (काउंसलर) बबीता जोशी (LHV), रेखा मसीह (सुपरवाइजर), अनीता साहू (sn), पिरोबती टांडिल्य (sn) कमलेश नागेश (सहायक फार्मा), हेमंत शर्मा, भूपेंद्र यदु के साथ अन्य सीएचसी स्टाफ भी मौजूद रहे।

Exit mobile version