सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की नर्सिंग ऑफिसर अवैध क्लिनिक में करवा रही गर्भपात, स्टिंग ऑपरेशन में हुआ खुलासा
रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा
रीवा। स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी नियमों को ताक पर रखकर किस तरह से अवैध कार्यों में संलिप्त हैं इसका खुलासा पीड़िता के सहयोगी द्वारा किये गये एक स्टिंग ऑपरेशन में साफ तौर पर देखा जा सकता है।
बताया गया है कि जिला मुख्यालय से महज 10 मिनट की दूरी पर स्थित रायपुर कर्चुलियान तहसील में टीवीएस एजेंसी के बगल में विगत कई वर्षों से सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में काम करने वाली एक नर्सिंग ऑफिसर द्वारा अवैध क्लिनिक संचालित किया जा रहा है, जिसमें सामान्य बीमारियों के इलाज के साथ ही गर्भपात जैसे कुकृत्य किए जा रहे हैं, बताया गया है कि सामान्य दिनों में यह क्लीनिक शाम 4:00 के बाद संचालित होता है लेकिन रविवार के दिन इस अवैध क्लिनिक में गर्भपात कराने वाले सहित अन्य मरीजों का ताँता लगा रहता है।
स्टिंग ऑपरेशन होने के बाद जैसे ही इस मामले में प्रशासनिक प्रतिक्रिया ली गई तो उसके बाद आनन फानन में जिला कलेक्टर ने शाम 4:00 के बाद स्थानीय एसडीएम को रायपुर कर्चुलियान में संचालित होने वाले इस अवैध क्लिनिक की गहन जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि रायपुर कर्चुलियान में संचालित होने वाले इस अवैध क्लिनिक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में काम करने वाली नर्सिंग ऑफिसर अनीता मिश्रा की बड़ी बहन संचालित करती थी, जिसकी मौत के बाद अनीता मिश्रा ने इस अवैध क्लिनिक की बागडोर खुद संभाल ली, और गर्भपात जैसे संगीन अपराध को अंजाम देने लगी, पीड़िता के सहयोगी के मुताबिक पूर्व परिचित महिला नर्स ने पहले तो गर्भपात करने के लिए ₹6000 की रकम मांगी और जब उसे देने के लिए जब वह तैयार हो गए तो गर्भवती महिला को अंदर ले जाकर एक इंजेक्शन दे दिया जिसके चलते गर्भवती की हालत बिगड़ने लगी, गर्भवती महिला की स्थिति को गंभीर बताकर सुपर स्पेशलिटी के नर्स ने सौदेबाज़ी करते हुए गर्भपात करने की रकम बढ़ा दी, मज़बूरी के चलते गर्भवती महिला और उसके सहयोगी ने इसके बाद नर्स द्वारा मांगी गई रकम को देने में अपनी सहमति दे दी, वहीं पीड़िता के सहयोगी ने इस पूरे मामले का ऑडियो भी जारी किया है, जिसमें पीड़िता और उसके सहयोगी द्वारा फ़ोन में नर्स से गर्भपात को लेकर बात चीत की गई है।