एनटीपीसी.नवा रायपुर को सर्वश्रेष्ठ ब्रांडिंग पहल के लिए मिला स्वर्ण पदक

रायपुर। यूपी की राजधानी लखनऊ में 7-8 अप्रैल को आयोजित 32वें कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन मीट-2024 में  एनटीपीसी-नवा रायपुर को सर्वश्रेष्ठ ब्रांडिंग पहल के लिए स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। निदेशक (मानव संसाधन) दिलीप कुमार पटेल ने सहदेव सेठी, वरिष्ठ प्रबंधक (नैगम संचार), एनटीपीसी नवा रायपुर को पुरस्कार प्रदान किया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तरी क्षेत्र) एन श्रीनिवास राव; हरजीत सिंह, कार्यकारी निदेशक – नैगम संचार; डॉ. अनिल कुमार डांग, महाप्रबंधक – मानव संसाधन, एनआरएचक्यू और के एम प्रशांत, महाप्रबंधक (नैगम संचार) एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह पुरस्कार विशेष रूप से आउटडोर प्रदर्शन और प्रदर्शनियों के माध्यम से कंपनी की ब्रांड पहचान को बढ़ावा देने में एनटीपीसी नवा रायपुर के प्रयासों को मान्यता देता है। रायपुर हवाई अड्डे के आगमन और प्रस्थान क्षेत्रों पर प्रदर्शन बोर्ड; रायपुर हवाई अड्डे के पास 1.7 किलोमीटर की दूरी पर ब्रांडिंग बोर्ड की स्थापना; नया रायपुर में यूनिपोल; एनटीपीसी नया रायपुर कार्यालय के पास चौराहे पर साइनेज और आईपीएस-2024, न्यू इंडिया फेस्टिवल जैसी प्रदर्शनियों और प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे आईआईआईटी नया रायपुर, एनआईटी रायपुर, एआईएमए, अरेरा क्लब आदि में प्रमुख कार्यक्रमों में भागीदारी उल्लेखनीय है।

Exit mobile version