अब तो बैंक भी सुरक्षित नहीं, क्या यही है गढ़बो नवा छत्तीसगढ़- बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर। पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने रायगढ़ में बैंक डकैती की घटना पर चिंता जताई है। वहीं भूपेश सरकार की लचर कानून पर सवाल उठाया है।
बृजमोहन ने कहा कि भूपेश बघेल अब तो छत्तीसगढ़ में बैंक भी सुरक्षित नहीं है। छत्तीसगढ़ में इससे पहले बैंक लूट की इस तरह की घटना नहीं हुई है। बैंक के मैनेजर को चाकू मार दिया गया। भूपेश बघेल आप छत्तीसगढ़ को कहां ले जाएंगे। क्या यही है गढ़बो नवा छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ को आपने लूट का, अपराध का केंद्र बना दिया है। शर्म करो बघेल जी।
कांग्रेसकाल में अपराधों की चरम सीमा पर पहुंचा छत्तीसगढ़
उन्होंने ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ अपराधों की चरम सीमा पर पहुंच गया है। रायगढ़ में बैंक लूट लिया गया। जांजगीर में एक महिला के साथ बलात्कार हो गया। भिलाई में पाकिस्तान मुर्दाबाद बोलने पर हत्या हो गई। बृजमोहन ने पूछा कि भूपेश जी इस छ्त्तीसगढ़ को कहां ले जाएंगे। आपका कोई नियंत्रण, कानून व्यवस्था, कोई प्रशासन बचा है या नहीं बचा है। ऐसे शासन को धिक्कार है।