राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में अब प्रशासन की भी होगी भागीदारी

देवभोग। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में अब प्रशासन की भी होगी भागीदारी। उत्सव समिति की बैठक लेकर एसडीएम अर्पिता पाठक ने कहा ब्लॉक स्तरीय आयोजन के लिए 25 हजार व प्रत्येक पंजीकृत मानस मंडली को 5 हजार प्रोत्साहन राशि देगी प्रशासन। धार्मिक स्थलों पर चलाया जायेगा स्वच्छता अभियान।

22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में प्रशासन 25 हजार प्रोत्साहन राशि देगी। पंजीकृत मानस मंडलियों को उनकी प्रस्तुति के लिए 5-5 हजार अतरिक्त दी जाएगी। आज एसडीएम अर्पिता पाठक ने जनपद सभागार में उत्सव समिति की बैठक हुई। बैठक में समिति द्वारा पूर्व नियोजित कार्यक्रम की रूपरेखा जानने के बाद उत्सव को धूम धाम मानने के लिए और सुझाव मांगे।

उत्सव के दिन श्री जगन्नाथ मंदिर को लाइटिंग से सुसज्जित करने के अलावा दीप से सजाया जाएगा। शिशु मंदिर द्वारा राम दरबार की जीवंत झांकी निकलेगी, सुर मई संध्या की अगुवानी ने मंच पर सांकृतिक कार्यक्रम होंगे। नगर भ्रमण, आतिशबाजी फिर देर शाम भोग प्रसाद वितरण का कार्यक्रम तय किया गया है। एसडीएम ने उत्सव से पूर्व सभी धार्मिक स्थलों में चलाए जाने वाले स्वच्छता अभियान में भाग लेने व उत्सव को शांति पूर्वक मनाने की अपील किया है।

इस बैठक में सीईओ प्रतिक प्रधान, जनपद प्रतिनिधि देशबंधु नायक, आसलम मेमन, अमित अवस्थी, मीना कुमारी, सरपंच प्रतिनिधि घनश्याम प्रधान, भाजपा नेता चमार सिंह, कांग्रेस नेता राजेश तिवारी, गोविंद रेंगे, स्थानीय उत्सव समिति प्रमुख प्रसन्न तायल, तस्मीत पात्र, रमाकांत बेहेरा, बजरंग साहू, गौरी शंकर कश्यप, अनिल सिन्हा, शंकर नागेश, पेकुराम, हेमंत नागेश समेत बड़ी संख्या में समिति के लोग शामिल थे।

Exit mobile version