छत्तीसगढ़
एनएमडीसी लिमिटेड अमिताभ मुखर्जी का आज किरंदुल व बचेली का दौरा
रिपोर्टर : किशोर कुमार रामटेके
किरंदुल। एनएमडीसी परियोजना के मुख्य प्रबंधक निदेशक अमिताभ मुखर्जी का आज किरंदुल दौर था, जिसमें उन्होंने किरंदुल में हो रहा है, विकास कह रहे हो का अवलोकन किया एवं अधूरे ओवर ब्रिज के बारे में जानकारी दी।
तहलका न्यूज़ द्वारा कल खबर चलाया गया था, की सालों से यह ओवर ब्रिज अधूरे निर्माण पर रुका हुआ है, जिसको गंभीरता से लेते हुए अमिताभ मुखर्जी ने जानकारी दी कि नवंबर दिसंबर तक इस ब्रिज को तैयार कर दिया जाएगा। महोदय जी के इस आश्वासन से हम उम्मीद करते हैं कि यह ब्रिज जल्द से जल्द नवंबर दिसंबर तक बन कर तैयार हो जाए और लोगों की इसकी सौगात मिले।