छत्तीसगढ़
एनएमडीसी विकास के नाम पर काट रही सालों साल पुराने पेड़
रिपोर्टर : किशोर कुमार रामटेके
किरंदुल के वार्ड नंबर 11 में 50 से 100 वर्षों पुराने फलदार वृक्ष को किया धराशाही
किरंदुल। भारत की नवरत्न कंपनी एनएमडीसी विकास के नाम पर 8 से 10 मंजिला इमारत बन रही है और इस जगह सालों से बड़े-बड़े फलदार वृक्षों जिनकी उम्र 50 से 100 साल के लगभग होगी ऐसे फलदार वृक्षों को धराशाई कर 8 से 10 मंजिलाएं इमारतें बन रही हैं।
जिसकी वजह से नगर में प्रदूषण और गर्मी का खतरा बढ़ता जा रहा है और इन वृक्षों पर कई बेजुबान पक्षियों का बसेरा बना हुआ था, जिसको एनएमडीसी के द्वारा इस तरह पेड़ों को काटने से उनका वह बसेरा पूरी तरह से खत्म हो चुका है।
जगह पर तो देखा जा सकता है, कि कई सारे घोसला और टूटे हुए अंडे गिरे पड़े हैं।
नगर बसाने के लिए बेजुबान पक्षियों की दी जा रही बाली, मोहल्लेवासी घोसला एंड और बच्चों का दे रहे ध्यान।