नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री रहने का अधिकार नहीं : सीएम शिवराज
आगर मालवा। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गजों का प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार अभियान जारी है। इसी कड़ी में आज सीएम शिवराज हेलीकॉप्टर से आगर मालवा पहुंचे। यहां सुसनेर के मिडिल स्कूल ग्राउंड से विशाल जन सभा को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
सीएम शिवराज ने कहा कि – कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। क्षेत्र में कभी पानी दिया? भाजपा सरकार ने कुंडालिया डैम बनाया। सीएम ने कांग्रेस प्रत्याशी को तस्कर भी कहा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के अपराध की सारी जानकारी मंच से दी। उन्होंने जनता से कहा कि कभी किसी तस्कर को मत जिताना। अपराधियों के लिए मैं वज्र से ज्यादा कठोर हूं। शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को शर्म नहीं आई। कहीं से एक तस्कर को उम्मीदवार बना दिया।
शिवराज ने कहा मैं बेटियों की पूजा करता हूं, मैं बहनों के पैर धोता हूं। कांग्रेस के लोग कई बार मजाक उड़ाते हैं। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह कहते हैं, “मुख्यमंत्री नाटक करता है।” आप बताओ कन्याओं का पूजन और बहन का सम्मान नाटक-नौटंकी है क्या..? ये हमारे हृदय का भाव है लेकिन कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोग बहनों के बारे में क्या विचार रखते हैं..?
सीएम शिवराज ने कहा कांग्रेस का जिनसे गठबंधन है नीतीश कुमार विधानसभा में मेरी बहनों के बारे में कितनी अमर्यादित टिप्पणी की। ऐसी अश्लील जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। आज तक कांग्रेस ने नीतीश की टिप्पणियों का विरोध नहीं किया। ऐसा कोई व्यक्ति जो मां बहन और बेटियों के बारे में अमर्यादित टिप्पणियां करें, उसको मुख्यमंत्री रहने का अधिकार नहीं है किसी भी कीमत पर।
उन्होंने कहा ये वो धरती है जहां एक द्रोपदी जी का अपमान हुआ था तो महाभारत हो गया था और एक वंश का विनाश कर दिया गया था। यहां तो मेरी सभी माताओ-बहनों का अपमान हुआ है। मेरे लिए मेरी बहने देवियां है।
सीएम शिवराज ने कमलनाथ-दिग्विजय पर साधा निशाना
सीएम शिवराज ने कमलनाथ-दिग्विजय पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हे विकास से कोई लेना देना नहीं है। ये अपने-अपने बेटा-बेटी को स्थापित करने में लगे हैं लेकिन मेरे बेटा-बेटी तो लाखों बच्चे हैं मुझे इनको स्थापित करना है। सीएम ने कहा कांग्रेस धोखेबाज पार्टी है। ये मैं नहीं कह रहा, उनके गठबंधन के लोग कह रहे हैं। ये बेईमान पार्टी है, चालू पार्टी है, धोखेबाज पार्टी है।
कांग्रेस प्रत्याशी को बताया तस्कर
आगर मालवा के सुसनेर में सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कांग्रेस प्रत्याशी को तस्कर बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पानी उतर गया, उम्मीदवार भी कहीं का तस्कर ले आए। यह मैं नहीं कह रहा, ये खुद ही कह रहे हैं। मजाक है क्या, तुम्हें शर्म नहीं आती तस्करों को चुनाव लड़वाते हो।
मामा का बुलडोजर भी तैयार रहेगा : सीएम शिवराज
सीएम ने कहा बहनों-भाइयों, मैं आपसे निवेदन करने आया हूं। अपनी आन-बान-शान पर बट्टा मत लगने देना। कभी किसी तस्कर को चुनाव मत जिताना। ये सुसनेर के सम्मान का सवाल है। कांग्रेस को कहा ऐसे अपराधियों को चुनाव लड़वा दिया और कोई शरीफ आदमी नहीं मिला तुम्हें। सीएम ने लोगों से घबराना मत, चिंता मत करना। सज्जनों के लिए मैं फूल से ज्यादा कोमल और अपराधियों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर हूं। मामा का बुलडोजर भी तैयार रहेगा।