नगर के गांधी मैदान में नौ दिवसीय रामलीला का किया जा रहा मंचन

बलरामपुर। रामानुजगंज में रामलीला का मंचन प्रयागराज से आए हुए टीम के द्वारा किया जा रहा है। नौ सदस्यों की टीम रामलीला का मंचन कर रही है। नगर के गांधी मैदान में प्रतिदिन रात्रि में आठ बजे से रामलीला शुरू होती है जबकि दस बजे समापन होता है। नगर के धर्मप्रेमी रामभक्त बड़ी संख्या में सजीव रामलीला देखने के लिए पहुंचते हैं।

प्रयागराज की टीम कर रही सजीव रामलीला का मंचन :

रामलीला मंचन समिति के प्रमुख राजेन्द्र पाण्डेय का कहना है कि हम लोग प्रयागराज से आए हुए हैं, हमारी नौ सदस्यीय टीम है हर जगह घूम-घूमकर रामकथा रामलीला दिखाते हैं, जो भी मिलता है उसी से हम लोगों का भोजन प्रसादी आने-जाने का खर्चा इसी से चलता है। आज का हमारा प्रोग्राम सीता स्वयंवर धनूष यज्ञ राजा जनक जी का विलाप लक्ष्मण जी का क्रोध धनूष का खंड खंड. हमारी रामकथा नौ दिनों की है रामकथा 17 मई से शुरू हुआ है और 25 मई को समापन होगा।

रामलीला मंचन में विभव नाथ पांडे, गणेश पांडे, बृजेश तिवारी राजेन्द्र पांडे, ओमप्रकाश पांडे, अमरनाथ पांडे, राजेश पटेल राजाराम गुप्ता और विमलेश पाल अपनी अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

Exit mobile version