कसरावद। देश और निमाड़ के प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा ने आज तड़के सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर अंतिम सांस ली। बाबा के निधन से मतलब एक धर्म और आस्था के केंद्र का एक युग समाप्त हो गया है। बाबा के निधन से देश में शोक की लहर छा गई। शाम 4 बजे आश्रम के सामने मन्दिर के पास बाबा का अंतिम संस्कार किया गया, उनके अंतिम दर्शन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी पहुंचे और बाबा श्रंद्धाजलि दी।
वही बाबा के अंतिम दर्शन करने के लिए निमाड़ के लाखों श्रदालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी, और हर कोई बाबा के अंतिम दर्शन करने के लिए 5 किलो मीटर पैदल चलकर उनके आश्रम पहुच रहे थे।
खरगोन जिले के रेवा खण्ड में स्थित ग्राम तेली भट्टयान में नर्मदा किनारे संत श्री सियाराम बाबा का आश्रम है। श्री सियाराम बाबा कुछ दिनों से निमोनिया होने से अस्वस्थ्य चल रहे थे ओर उनका उपचार चिकित्सको द्वारा किया जा रहा है
वही सियाराम बाबा के निधन को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बाबा को पूरे देश में सियाराम बाबा के नाम से जानते थे और बाबा के निधन से बहुत दुखी हूं बाबा केवल 10 रूपये ही लेते थे। बाबा के चरणों मे पूरी सरकार की ओर विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।