रायपुर। निजात अभियान के तहत अभनपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 27 किलो गांजा के साथ पांच अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है और चारपहिया वाहन जप्त की है।
बता दें, गांजा की बड़ी खेप बरामद की गई है, जिसकी कीमत 2 लाख 70 हजार रूपये, बताई जा रही है। वहीं गांजे के साथ एक आर्टिका कार व एक स्विफ्ट डिजायर कार को भी जब्त किया है । सभी आरोपी उड़ीसा के निवासी है । पुलिस टीम को सूचना मिलते ही अभनपुर-धमतरी मार्ग टीम पहुंची और चार पहिया वाहन में गांजा की तस्करी करने वाले को धर दबोच लिया।
ओडिसा से अभनपुर-धमतरी मार्ग पर आर्टिका कार व एक स्विफ्ट डिजायर कार (CG 27 kg मादक पदार्थ गांजा लेकर निकल रही थी। तभी मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंच गई और NDPS act के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।