लाखों की ठगी करने वाला नाइजीरियन गिरफ्तार

रायपुर। ट्रांजिट बीजा पर भारत आये नाइजीरियन नागरिकों के द्वारा देश में कई जगह विभिन्न तरीकों से ठगी के मामले सामने आते हैं। ऐसा ही एक मामला रायपुर में पुनः एक माह के भीतर देखा गया । राजधानी में रहने वाले एक शख्स को एक प्रोडक्ट के नाम पर ऑनलाइन झांसा देकर उससे लाखों रुपए की ठगी की गई । आरोपी नाइजीरियन युवक को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया ।

मिली जानकारी के अनुसार फ्लूडराबिन नामक एक प्रोडक्ट को क्रय करने के नाम पर रायपुर के तरुण देवांगन से 28/10/ 22 से लेकर 31 /03/23 के बीच 200 डालर की लालच दिखाकर 20, लाख रूपये की ठंगी को अंजाम दिया था । जिस पर विधानसभा थाना में आरोपी के खिलाफ 420,34 के तहत अपराध दर्ज किया गया था । आरोपी अलग – अलग व्यक्तियों के नाम व मोबाईल नंबरों से प्रार्थी को फोन करता था।

आरोपी हमेशा प्रार्थी से व्हाटसएप कॉल में करता था बात। साथ ही आरोपी ठगी की राशि को अलग – अलग बैंक खातों के माध्यम से लेता था । आरोपी वॉल्टर चुक्वेबुका लुईस है , मूलतः नाइजीरिया देश का निवासी को दिल्ली से गिरफ्तार कर राजधानी पुलिस आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आज रायपुर पहुंची है । आरोपी के कब्जे से अपराध से संबंधित 12 नग मोबाईल फोन, 07 नग सिम कार्ड एवं नगदी रकम 6,500/- रूपये के साथ जप्त किया गया है ।
आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाया गया । पुलिस ने बताया कि आरोपी अलग-अलग लालच के तरीके अपनाकर देशभर में कई लोगों के साथ इस तरह ठगी का काम कर चुका है । इसके पास से जब स्टूमेंट से जांच के बाद यह पता किया जाएगा कि देश में और कितने लोग इसके ठगी के शिकार बने हैं ।

Exit mobile version