नक्सली हमले में शहीद जवान के मामले की जांच करने पहुंची एनआईए की टीम, 6 लोगों को कब्जे में लिया, गिरफ्तारी पर परिजनों और ग्रामीणों ने किया विरोध

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के बड़े गोबरा (मैनपुर) पहुंची एनआईए की टीम ने पहुंचकर 5 से 6 लोगों को कब्जे में लिया। विधानसभा चुनाव के दौरान आईटीबीपी के जवान जोगिंदर सिंह की आईईडी की चपेट में आने से हुई थी शहादत। इस मामले को एनआईए को सौंपा गया था। गुरुवार को इस मामले की जांच को लेकर मैनपुर के बड़े गोबरा पहुंची थी एनआईए की टीम। इधर पूर्व सरपंच सहित कुछ लोगो की गिरफ्तारी के विरोध में उनके परिजनों और ग्रामीणों ने मैनपुर थाने में इसका विरोध किया। जांच के दौरान टीम ने आरोपियों के पास से जप्त की गई राशि को ग्रामीणों द्वारा अपने-अपने प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए दी गई राशि बताया।

सुत्रो का कहना है तलाशी में टीम ने 2 लाख से अधिक की राशि मोबाइल व अन्य संदिग्ध वस्तुओं को भी लिया कब्जे में मैनपुर में हो रहे भारी विरोध को देखते हुए गरियाबंद कोतवाली पहुंचकर टीम ने की ग्रामीणों से की पूछताछ। इस दौरान उनके परिजन रात भर कोतवाली में डटे रहे। इस मामले को लेकर एनआईए की टीम ने पत्रकारों के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया, स्थानीय पुलिस ने घटना के संबंध में कहा कि मामले की जाँच एनआईए.की टीम कर रही है उन्हें कुछ भी नहीं मालूम।

Exit mobile version