संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत, पिता ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा
रीवा। ओक्षापूरवा में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर एफएफएसएल टीम द्वारा शव निरीक्षण किया वहीं तहसीलदार राजकुमार टांडिया मौजूद रहे। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां परिजनों के द्वारा शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल ले जाया गया।
रीवा जिले के जवा तहसील अंतर्गत अतरैला थाना अंतर्गत ओक्षापूरवा गांव में मंगलवार को एक 20 साल की नवविवाहिता रेनू वर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर एफएफएसएल टीम और तहसीलदार की मौजूदगी में शव का निरीक्षण किया गया जहां लड़की पक्ष ने जवा में पोस्टमॉर्टम करने से मना कि जिसके बाद शव को जिला अस्पताल ले जाएगा। वहीं मृतक के पिता ने बताया कि रात दो बजे मेरी बेटी का फोन आया बताया कि मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं और फोन काट गय