रायपुर। कल देर रात राजधानी रायपुर में स्थित छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय राजीव भवन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी महामंत्री प्रशासन एवं संगठन मलकीत सिंह गैंदू को पदभार दिलाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मलकीत सिंह गैंदू को प्रशासन महामंत्री एवं संगठन प्रभारी बनने की बधाई दी और कहा बड़ी जिम्मेदारी है हम सब मिलकर इस जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।