रिपोर्टर : चंकी तिवारी
जांजगीर-चांपा। जांजगीर चांपा जिले के नई एसपी विवेक शुक्ला ने पदभार ग्रहण करने के बाद जिले के पत्रकारों से मुलाकात कर रूबरू हुए, पदभार ग्रहण करने के बाद एसपी ने कानून व्यवस्था कायम रखने के साथ अपराध पर अंकुश लगाने की बात कही है।
एसपी शुक्ला ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि अपराध पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता है, साथ ही अवैध शराब जुआ, सट्टे और अवैध खनिज परिवहन सहित गुंडे बदमाशों पर निगरानी रखते हुए कार्रवाई की बात भी कही है, लोगो के बीच सुरक्षित वातावरण और लगातार रात्रि गश्त बढ़ाने के साथ साइबर क्राइम को जागरूकता की बात कही है।