खेल/मनोरंजनदेशदेश-विदेश
न्यूज़ीलैंड ने पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हराया
स्पोर्ट डेस्क। न्यूजीलैंड ने पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हरा दिया है। मैच के सबसे बड़े हीरो लॉकी फर्ज्ञूसन रहे, जिन्होंने अपने स्पेल के चारों ओवर मेडन फेंके और साथ ही 3 विकेट भी चटकाए। पापुआ न्यू गिनी पहले खेलते हुए महज 78 रन पर सिमट गई। टीम के केवल 3 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को छू सके और सबसे ज्यादा रन चार्ल्स अमिनी ने बनाए। उन्होंने 25 गेंद में 17 रन की पारी खेली।
वहीं जब न्यूजीलैंड लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो फिन एलन और रचिन रवींद्र जल्दी आउट हो गए, लेकिन डेवोन कॉनवे ने 32 गेंद में 35 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए। कप्तान केन विलियमसन 17 गेंद में 18 रन, वहीं डेरिल मिचेल 10 गेंद में 17 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड ने इस मैच को 46 गेंद शेष रहते जीता है।