नववर्ष जश्न 2025 शराबियों पर शिकंजा नियम तोड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा
रीवा। जिले में नववर्ष 2025 के जश्न को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर की रात को सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। धार्मिक और पर्यटन स्थलों, मुख्य सड़कों तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्ती पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। उन पर 20 से 25 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है और जरूरत पड़ने पर जेल भी भेजा जाएगा। रीवा शहर में कई सर्चिंग पॉइंट्स बनाए गए हैं, जहां वाहनों की कड़ी चेकिंग की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में थाना प्रभारियों को धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर तैनात किया गया है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में मोबाइल यूनिट्स सक्रिय रहेंगी ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
वाहन चालकों को चेतावनी और अपील पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी है। दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने और चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने की अपील की गई है। साथ ही,वाहन के सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखने की सलाह दी गई है। चौराहों पर वाहनों की सख्त जांच की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील की है कि वे नए साल का स्वागत सुरक्षित और जिम्मेदारीपूर्ण तरीके से करें।यातायात नियमों का पालन करते हुए दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें।