कालेपन में हुआ नव पंचायत स्तरीय साले खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

रिपोर्टर : किशोर कुमार रामटेके

दंतेवाड़ा। कुंवाकोंडा ब्लॉक के अंतर्गत 9 पंचायत संकुल वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था, जिसमें बीओ, बीआरसी, ऐबीओ जनपद सदस्य एवं एनएमडीसी के महाप्रबंधक पद्मानंद नईक उपस्थित हुए।

जिसमें मुख्य रूप से ग्रामीणों के लिए ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था
और बच्चों के लिए प्राइमरी से लेकर के हाई स्कूल तक के सभी बच्चों सर्वांगीण विकास के लिए हर साल या खेल प्रतियोगिता किसी न किसी पंचायत में रखा जाता है।

खेल समाप्ति के अंत में सभी पंचायत मिलकर एक ध्वज होता है, जिसको अगले वर्ष किस पंचायत में खेल का आयोजन किया जाना है, उसे ध्वज के द्वारा तय किया जाता है जो भी पंचायत इस ध्वज को अपने गांव ले जाता है अगले वर्ष उसे पंचायत में स्केल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना रहता है।
आदिवासी क्षेत्र ग्राम के लिए खेल खुद की व्यवस्था रखी गई थी।

Exit mobile version