नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया और एनडीए की 18 जुलाई को नई दिल्ली में होने वाली बैठक पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने कहा कि 18 जुलाई की शाम नई दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक आहूत की गई है। इसमें देश के लगभग सभी राज्य से एनडीए के 38 सहयोगी दल भाग लेंगे। बीते 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए का दायरा बढ़ा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए के सभी साथी दल देश के विकास की इस यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए एकजुट है। देश के कोने कोने से राजनीतिक पार्टियां देश के विकास में समावेश कर रही है। राष्ट्र की जनाकांक्षाओं की संपूर्ति के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का ऐतिहासिक विस्तार आकार ले रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का सर्व स्पर्शी और सर्व समावेशी विकास हो रहा है। हर फ्रंट पर विकास की नै कहानी लिखी जा रही है। चाहे राष्ट्रीय सुरक्षा की बात हो, चाहे अंतर्राष्ट्रीय राजनीति या कूटनीति हो या फिर आम जन के सशक्तिकरण की बात हो।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने गुड गवर्नेंस अर्थात सुशासन के एजेंडे को लेकर संकल्पबद्ध होकर काम किया है और लगातार इस दिशा में काम हो रहा है। उदाहरण के तौर पर अब तक डीबीटी के माध्यम से 28 करोड़ रुपये लाभार्थियों के एकाउंट में बिना किसी लीकेज के पहुंचाए जा रहे हैं। इससे लाखों करोड़ों रूपये के भ्रष्टाचार पर रोक लगी है और उसका उपयोग कल्याणकारी योजनाओं के लिए हो रहा है। आज सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ बिना किसी बिचौलिए और भ्रष्टाचार के आम जनता तक पहुँच रहा है। तथा लोगों के जीवन स्तर में बदलाव लाने का कारक बन रहा है। यह एनडीए के गुड गवर्नेंस का उदाहरण है।