big breaking : छत्तीसगढ़ कैडर के 1988 बैच के आईपीएस रवि सिन्हा”रा” के नए चीफ ,भारत सरकार ने जारी किए आदेश
रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के 1988 बैच के सीनियर आईपीएस रवि सिन्हा को बड़ी जिम्मेदारी मिली है, वे देश के नए रा चीफ होंगे। भारत सरकार ने नए चीफ की नियुक्त करने की मंजूरी के साथ आदेश जारी कर दिया। रवि सिन्हा, सामंत कुमार गोयल की जगह लेंगे, जिन का कार्यकाल बतौर रा चीफ 30 जून को पूरा हो रहा है।
रवि सिन्हा का कार्यकाल 2 साल के लिए होगा। रवि सिन्हा 1988 बैच के आईपीएस अफसर है। दरअसल रॉ के मौजूदा चीफ सामंत गोयल की सेवाएं सरकार ने 2 बार बढ़ाई है और अब 30 जून को उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है। रवि सिन्हा 30 जून को ही अपना पदभार ग्रहण करेंगे उनका कार्यकाल इस पद पर 2 साल का रहेगा केंद्र सरकार ने उनकी नियुक्ति की घोषणा के साथ आदेश जारी कर दिया है।
राज्य बनने के बाद रवि सिन्हा सेंट्रल डेपुटेशन पर ही रहे हैं। 1986 बैच के आईपीएस संजय पिल्ले और मुकेश गुप्ता रवि सिन्हा के बैचमेट है। संजय पिल्ले इस वक्त जेल डीजी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं जबकि मुकेश गुप्ता रिटायर हो चुके हैं।