NEET EXAM 2023 आज , दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक आयोजित होगी परीक्षा
NEET EXAM 2023 । मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2023 का आयोजन आज देश के 499 शहरों के चार हजार परीक्षा केंद्रों में होगा। इसमें 20 लाख 86 हजार छात्र शामिल होंगे। परीक्षा दोपहर दो से लेकर शाम 5.20 मिनट तक आयोजित होगी।
छत्तीसगढ़ में परीक्षा केंद्र महत्वपूर्ण बिंदु
सफेद पृष्ठभूमि के साथ एक पोस्टकार्ड आकार (4”x6”) रंगीन फोटोग्राफ लाना अनिवार्य है। इसे उस प्रोफार्मा पर चिपकाना होगा जिसे नीट 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय डाउनलोड करना है। निरीक्षक इसे परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों से एकत्र करेगा।
उम्मीदवारों के पास अपना प्रवेश पत्र होना चाहिए जिस पर पासपोर्ट फोटो चिपका हो।
उम्मीदवारों के पास एक पासपोर्ट आकार की तस्वीर होनी चाहिए जिसे उपस्थिति पत्रक पर चिपकाया जाना है।
मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, राशन कार्ड, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी कोई अन्य सरकारी दस्तावेज जैसे किसी भी वैध फोटो पहचान प्रमाण को लाना होगा।
कैलकुलेटर, राइटिंग पैड, पेन, कैमरा, पानी की बोतल, लॉग टेबल, और संचार उपकरण जैसे सेल फोन, इयरफ़ोन जैसी कोई भी स्टेशनरी आइटम, किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ- पैक या अनपैक्ड, पानी की बोतल, आदि को लाने की मनाही है।
छत्तीसगढ़ में नीट 2023 परीक्षा केंद्र
छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर / दुर्ग, बिलासपुर, रायपुर, अंबिकापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, जगदलपुर, जांजगीर, कांकेर, कोरबा, महासमुंद, रायगढ़ और कोरबा जिले में परीक्षा केंद्र बनाए गए है।