सड़क दुर्घटनाओं से बचाने पशुओं को लगाए जा रहे टैग और रेडियम बेल्ट
कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश
गरियाबंद@ लोकेश्वर सिन्हा। जिले में सड़कों पर विचरण कर रहे घुमंतू पशुओं के कारण उत्पन्न समस्या एवं सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए घुमंतू पशुओं में रेडियम के पट्टे और टैग लगाने के निर्देश दिए। इस संबंध में कलेक्टर आकाश छिकारा ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। इसके लिए जिले में पशुधन विकास की टीम द्वारा घुमंतू पशुओं में रेडियम बेल्ट लगाए जा रहे हैं। रेडियम बेल्ट अंधेरे में लाइट पड़ने पर दूर से ही चमकता है। पशुओं में इसे लगाने से वाहन चालक दूर से जानवरों को देख पाते हैं और अपने वाहनों को जानवरों से होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।
कलेक्टर ने उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, नगरीय निकाय के अधिकारियों सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसके लिए जरूरी कदम उठाने को कहा।
उन्होंने जिले के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को प्रतिदिन नगर का भ्रमण कर इसके लिए जरूरी उपाय सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने सड़क दुर्घटना के रोकथाम के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग में स्ट्रीट लाईट आदि की समुचित व्यवस्था के अलावा सड़क निर्माण से जुड़े विभाग के अधिकारियों को सड़कों का ठीक तरह से मरम्म्त आदि कराने के निर्देश दिए।
इस तारतम्य में नगर पंचायत राजिम क्षेत्र के मुख्य मार्गों एवं सार्वजनिक स्थानों से घुमंतू पशुओं को पकड़ने के लिए रोका-छेका अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज 38 पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस में रखा गया है। रोका छेका अभियान अंतर्गत घुमंतू पशुओं को पकड़ा जा रहा है और पशुपालकों से भी अपील की जा रही है कि वे अपने पशुओं को खूले में न छोड़े। इसके लिए नगर पंचायत राजिम द्वारा मुनादी कराकर किसानों एवं पशुपालकों को जागरूक किया जा रहा है। सभी पशुपालकों को आगाह किया गया है कि यदि किसी पशुपालको के मवेशी सड़कों पर मिलने पर उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी ।