कांकेर @ धनंजय चंद। लगातर क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं ,परलकोट क्षेत्र में कई दिनों से लगातार घटना का अंजाम दे रहे हैं।
फिर एक बार बीती रात पी व्ही 3,पी व्ही 1,खैरकट्टा तेंदूपत्ता फड़ को किया नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया । इसके चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल है ।मामला पखांजूर थाना क्षेत्र का है ।