Narayanpur में नक्सलियों का उत्पात जारी, ओरछा मार्ग पर गड्ढा खोदे और लकड़ी रखकर किया रास्ता अवरुद्ध

नारायणपुर। जिले के ओरछा ब्लॉक के थाना धनोरा क्षेत्र के अंतर्गत नक्सली उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। नक्सलियों ने ओरछा गेट से धनोरा चढ़ाव तक गड्ढा खोद दिया है। साथ ही लकड़ी भी रख दिया है। इसके चलते यह रास्ता अवरुद्ध हो गया है। इस घटना को अंजाम देने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं माओवादियों ने बैनर भी लगाए है । फिलहाल इस घटना की अब तक किसी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले में नक्सलियों की तरफ से की गई यह पहला घटना नहीं है। इससे पहले में नक्सली इस प्रकार की घटना को अंजाम दे चुके है। जहां नक्सली नारायणपुर, दंतेवाड़ा से सुकमा को जोड़ने वाली रोड पर नकुलनार के पास बड़ी घटना को अंजाम दे चुके है। इसके बाद जिले के ओरछा ब्लॉक के थाना धनोरा क्षेत्र अंतर्गत नक्सलियों ने फिर उत्पात मचाया है। ओरछा गेट से धनोरा चढ़ाव तक गड्ढा खोदकर व लकड़ी रखकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है।

Exit mobile version