पखांजूर @ धनंजय चंद। कांकेर जिले के पखांजूर इलाके के गांव डोटोमेटा से जानकीनगर पिव्ही नंबर 45 पहुंच मार्ग पर नक्सलियों ने बैनर टांग कर और पर्चे फेंककर क्षेत्र के युवाओं को पुलिस वालों से सावधान रहने की बात कही एवं पुलिस वालों के लालच में ना आने की बात कही है. यहां बैनर लगाने की जिम्मेदारी परतापुर एरिया कमिटी ने ली है। मामला पखांजूर थाना क्षेत्र का है ।