नक्सलियों ने भारी मात्रा में लगाए बैनर-पोस्टर

कांकेर @ धनंजय चंद। कांकेर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पीढापाल से तेलावट जाने वाले मार्ग में नक्सलियों ने एक बार फिर बैनर पोस्टर डालकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है । नक्सलियों ने इस इलाके में बैनर पोस्टर डाले जाने से ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है ।

नक्सलियों ने बैनर पोस्टर के माध्यम से 8 जुलाई से तीन अगस्त तक शहीदी सप्ताह मानने की लोगों से अपील की है । साथ ही बैनर में शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए हजारों युवक युवतियां पीएलजी में भर्ती होने की अपील करते हुए अन्य बाते बैनर में जिक्र किया गया है । यह बैनर माकपा माओवादी एनबीटी डिविजन कुएं एरिया कमेटी ने डाली है ।

Exit mobile version