बीजापुर। नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां नक्सलियों ने CAF के कंपनी कमांडर को मौत के घाट उतार दिया है। मृतक कमांडर तिजाउ राम भुआर्य दरभा के 4TH बटालियन में पदस्थ थे। मामला कुटरू थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, रविवार को कमांडर तिजाउ राम भुआर्य कुछ काम से कैंप से बाहर निकले हुए थे। इसी दौरान नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी।