नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट, 56 वर्षों में 14800 नक्सलियों की मौत
रायपुर। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी की केंद्रीय कमेटी ने 25 जुलाई को एक प्रेस नोट जारी कर बताया है कि 1967 से 2023 तक इन 56 वर्षों में 1169 महिला नक्सली समेत कुल 14800 नक्सलियों की मौत हो चुकी है।
माओवादियों के केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट में इसका विस्तृत विवरण दिया गया है। बंगाल के नक्सलबाड़ी से शुरू हुए नक्सल आंदोलन को लेकर जारी किए गए प्रेस नोट में नक्सलियों की मौत का आंकड़ा रखा गया है। मारे गए नक्सलियों में 41शीर्ष नेतृत्व के नक्सल नेता शामिल है। पिछले 18 वर्षों में 8576 नक्सलियों की मौत हो चुकी है। नक्सली 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने की तैयारी कर रहे हैं। इसी संदर्भ में उन्होंने यह प्रेस नोट जारी किया है।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया है भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी की शहादत प्राप्त केंद्रीय कमेटी सदस्यों की जीवनियों का दो संकलन को केंद्रीय कमेटी द्वारा तीन भाषाओं इंग्लिश , हिंदी और तेलुगु में प्रकाशित किया जा रहा है।