छत्तीसगढ़
नक्सलियों ने कांकेर में किया आईईडी ब्लास्ट, सभी जवान सुरक्षित
कांकेर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर दौरे के चंद घंटे पहले नक्सलियों ने जवानों पर हमले की कोशिश की है। सर्चिंग पर निकली बीएसएफ पार्टी को निशाना बनाया गया। कोयलीबेडा थानाक्षेत्र के गट्टाकाल के जंगलों में आईईडी ब्लास्ट किया। सभी जवान सुरक्षित हैं। कांकेर एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम गतकाल थाना कोयलीबेड़ा के आसपास सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने आईईडी बम लगाया। सुरक्षाबलों की टीम सुरक्षित है।