नक्सलियों ने आत्मसमर्पित अपने ही पुराने साथी की बेरहमी से हत्या की

नारायणपुर। जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत की है। नक्सलियों ने अपने ही पुराने साथी की बेरहमी से हत्या कर दी है। जिसकी हत्या हुई है उसने 3 महीने पहले ही सरेंडर किया था। मृतक आत्मसमर्पित नक्सली आमदई एरिया कमेटी में एसीएम के पद पर कार्यरत था। घटना छोटेडोंगर थानाक्षेत्र के मुसनार गाँव में हुई।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किए नक्सली डॉक्टर घस्सू उर्फ अजीत कोर्राम की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, मृत नक्सली माओवादी संगठन में डॉक्टर टीम का कमाण्डर था। उसपर 5 लाख रुपये का ईनाम घोषित था। तीन माह पहले उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने घटना की पुष्टि की है।

Exit mobile version