नक्सली बंदूक छोड़कर समाज की मुख्य धारा में लौट रहे हैं, जिनके पुनरुत्थान के लिए हमारी सरकार तत्पर : मुख्यमंत्री साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुकमा जिले में 8 नक्सलियों के आत्ममर्पण पर ख़ुशी जाहिर की है, उन्होंने X पर पोस्ट शेयर कर लिखा है कि-

सुकमा जिले में सक्रिय 4 ईनामी नक्सलियों सहित 8 नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किए जाने की सुखद खबर प्राप्त हुई। हमारी सरकार की “छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति” एवं “नियद नेल्लानार योजना” से प्रभावित होकर नक्सली बंदूक छोड़कर समाज की मुख्य धारा में लौट रहे हैं, जिनके पुनरुत्थान के लिए हमारी सरकार तत्पर है।

बता दें शासन की नीतियों से प्रभावित होकर और समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में 4 हार्डकोर नक्सली समेत 8 माओवादियों ने सरेंडर किया है, इनमें से एक नक्सली पर सरकार ने 2 लाख और 3 माओवादियों पर 1-1 लाख का इनाम घोषित किया था.

Exit mobile version