1 लाख इनामी नक्सली मिलिशिया कमाण्डर ने किया आत्मसमर्पण
सुकमा @ बालक राम यादव। जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने कहा कि एक लाख इनामी एक नक्सली मिलिशिया कमाण्डर ने आत्मसमर्पण किया है।
नक्सल ऑप्स सुकमा के पर्यवेक्षण में छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ के तहत विश्वास, विकास एवं सुरक्षा की भावना एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘पूना नर्कोम अभियान’’ नई सुबह, नई शुरूआत से प्रभावित होकर, नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण , अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सली संगठन में सक्रिय कुंजाम मुक्का मिलिशिया कमाण्डर 01 लाख ईनामी छ0ग0 शासन द्वारा निवासी थाना भेजी क्षेत्र के द्वारा आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में आत्मसमर्पण किया है । सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया है। उक्त आत्मसमर्पित नक्सली थाना भेजी क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न नक्सली गतिविधियों में सम्मिलित रहा है।