छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाहमर प्रदेश/राजनीति
नवागढ़ के पार्षद आनंद कश्यप ने की लकी केशरवानी की हत्या

संवाददाता : मनोज शर्मा
जांजगीर-चांपा। नगर पंचायत नवागढ़ के पार्षद आनंद कश्यप ने की लकी केशरवानी की हत्या।
हत्या के बाद आरोपी ने खुद नवागढ़ थाने में पहुंचकर किया सरेंडर।
किसी बात को लेकर दोनों के बीच हुआ था विवाद, पुलिस ने शुरू की जांच।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक लकी केसरवानी ने पहले पार्षद आनंद कश्यप से हाथापाई किया। जिसके बाद पार्षद ने दिन दहाड़े दुकान के सामने लकी केशरवानी की राड से चेहरे पर अन गिनत वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद नवागढ में दहशत का माहौल है!