रायपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के तत्वावधान में 9 सितम्बर को देशव्यापी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में व्यवहार न्यायालय तिल्दा में 9 सितंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है।
उक्त लोक अदालत में सिविल प्रकरण, दांडिक प्रकरण, मोटर यान अधिनियम से संबंधित प्रकरण, बैंक लोन संबंधी प्रकरण, विदयुत विभाग से संबंधित प्रकरण एवं अन्य विविध प्रकार के प्रकरणों का निराकरण सरलतापूर्वक एवं सुगमतापूर्वक किया जा सकता है।