राष्ट्रीय लोक अदालत : आपसी समझौता, आपराधिक प्रकरण सहित राजस्व न्यायालय के नामांतरण, बटवारा जैसे प्रकरणों का हुआ निराकरण

रिपोर्टर : रवि गांधरला

बीजापुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर एवं विजय कुमार होता, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला द.ब. दंतेवाड़ा (छ.ग.) के मार्गदर्शन में ताजुद्यीन आसिफ, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीजापुर पीठासीन अधिकारी, खण्डपीठ क्रमांक 01 बीजापुर, राष्ट्रीय लोक अदालत बीजापुर जिला बीजापुर (छ.ग.) द्वारा 09 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

ताजुद्यीन आसिफ, पीठासीन अधिकारी खण्डपीठ क्रमांक-01, बीजापुर राष्ट्रीय लोक अदालत जिला बीजापुर द्वारा खण्डपीठ सदस्य पी वेणुगोपाल राव अधिवक्ता एवं लक्ष्मीनारायण गोटा अधिवक्ता की उपस्थिति में आपराधिक प्रकरण एवं प्री-लिटिगेशन से संबंधित प्रकरण का “राष्ट्रीय लोक अदालत” में शमन/प्ली बारगेनिंग/स्वीकारोक्ति के आधार परा निराकरण किया गया।

तालुका विधिक सेवा समिति जिला बीजापुर के तारतम्य में “राष्ट्रीय लोक अदालत” में पक्षकरों में मध्य आपसी समझौता कराकर, आपराधिक 13 प्रकरण एवं राकाम्य लिखित अधिनियम के 06 प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिसमें विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से भी पक्षकारों के मध्य राजीनामा कर 01 प्रकरण का निराकरण किया गया है तथा जिला बीजापुर के यातायात नियमों का उल्लंघन संबंधित ट्रैफिक 271 प्रकरण तथा आबकारी विभाग से 30 प्रकरण का निराकरण कर कुल 301 प्रकरणों में शासन के पक्ष में राशि 84200/ रुपए राजसात किया गया है।

जिला बीजापुर के जलकर, विद्युत बिल बकाया राशि दूरसंचार विभाग के बकाया बिल एवं बैंक ऋण से संबंधित प्री-लिटिगेशन के कुल 1017 प्रकरण में समझौता राशि 85856 रुपए का भी निराकरण किया गया। जिले के राजस्व न्यायालय द्वारा भी खातेदारों के मध्य आपसी बटवारा मामला, नामांतरण मामला एवं अन्य राजस्व संबंधित मामले सहित कुल 1001 प्रकरणों का निराकरण किया गया है।

“राष्ट्रीय लोक अदालत” में व्यवहार न्यायालय बीजापुर के न्यायालयीन कर्मचारी पीताम्बर सिंह मण्डावी प्रस्तुतकार, सुरजीत कोरम सहायक ग्रेड-3, सुनील कुमार मौर्य वाहन चालक, विरेन्द्र भास्कर भृत्य व डोमेन्द्र कुमार साहू, कोर्ट मोहर्रिर व कैलाश चन्द्रवंशी कोर्ट मोहर्रिर उपस्थित थे।

Exit mobile version