देवभोग में नेशनल हाइवे ख़राब, बढ़ रही दुर्घटनाएं
रिपोर्टर : देवीचरण ठाकुर
देवभोग। जिले के देवभोग में नेशनल हाइवे निर्माण कार्य चल रहा है प्रगति पर है ऐसे में देवभोग – गोहरापदर क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटना घट रही है, जिसके कारण मदांगमुड़ा से खुटगांव पहुंच मार्ग को अब लोग खूनी सड़क भी कहने लगे है।
आपको बता दे कि बीते 11 महीने में 31 हादसे हो चुकी हैं, जिसमें 18 लोगों की मौत भी हो चुकी हैं जिसे लेकर आज पुलिस थाना देवभोग में देवभोग तहसीलदार चितेश देवांगन व थाना प्रभारी गौतम गावड़े के द्वारा थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों व वरिष्ठ नागरिकों व पत्रकारों के उपस्थित में एक अहम बैठक रखी गई थी, जिसमें विभिन्न निर्णय लिया गया देवभोग नगर के भीतर ब्रेकर, सीसीटीवी कैमरा व जागरूकता अभियान चलाने की बात पर निर्णय लिया गया लगातार हो रही सड़क दुर्घटना को रोकने अब स्थानीय जनप्रतिधियों, नागरिकों के साथ व्यापारियों ने भी हाथ आगे बढ़ाया है एवं आने वाले समय में दुर्घटना रोकने अच्छी ठोस पहल करने पर सहमति जताई। वही देवभोग थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि दुर्घटना रोकने व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा।