नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के बनने जा रहे हैं प्रधानमंत्री : डॉ. रमन सिंह

रायपुर। लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आज से 543 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना के लिए मतगणना का काम पूरे देश में प्रारंभ हो गया है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार इस देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।  400 पार की बात सिर्फ नारे की बात नहीं, धरातल पर लड़ने के किए EVM की रिपोर्ट बता रहे है। सरकार भारतीय जनता पार्टी की बनने वाली है।  उन्होंने आगे कहा कि जनता ने मोदी जी के काम के आधार पर उनके नाम पर वोट दिया है।  पूर्व बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।  देशवासियों का धन्यवाद।  

Exit mobile version