रायपुर। रायपुर की नारकोटिक्स सेल ने 14 किलो गांजा के साथ एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को नया बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से अलग-अलग पैकेट में 14 किलो गांजा बरामद हुआ। आरोपी मूलतः राजस्थान का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ थाना टिकरापारा में नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
दरअसल 20 फरवरी को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित नया बस स्टैण्ड पास एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है तथा कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जय प्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध पीताम्बर सिंह पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चौधरी एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा ने प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी पुरानी बस्ती को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को गांजा के साथ पकड़ने निर्देशित किया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम सुभाष गुर्जर निवासी अलवर राजस्थान का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी सुभाष गुर्जर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग 14 किलोग्राम गांजा जुमला कीमती लगभग 1,40,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 148/24 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपी –
सुभाष गुर्जर पिता स्व0 श्येव करण गुर्जर उम्र 36 साल ग्राम मची थाना हरसोरा जिला अलवर राजस्थान।
कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी टिकरापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र चन्द्रा, सउनि किशोर सेठ, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, आर. भूपेन्द्र मिश्रा, आलम बेग, कमल धनगर तथा थाना टिकरापारा से प्र.आर. प्रकाश पुरोहित, आर. रमाकांत सिंह, आनंद देव शर्मा, रूपलाल धु्रवंशी, चंद्रभान भदोरिया, देवचंद सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।