रेल पटरी में आत्महत्या करने गई महिला की नैला पुलिस ने बचाई जान

0 समय पर पुलिस नही पहुंचती तो, हो सकती थी बड़ी घटना

जांजगीर चांपा@मनोज शर्मा। नारिया बाबा मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने पहुंची महिला को नैला चौकी पुलिस द्वारा बड़ी सूझबूझ और समय पर पहुंचकर बचाया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 6 जुलाई को चौकी नैला पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला नहरिया बाबा मंदिर के पास रेल पटरी में आत्महत्या करने के लिए खड़ी है। सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी उप निरीक्षक गजलाल चंद्राकर द्वारा प्रधान आरक्षक रूद्र नारायण कश्यप एवं महिला आरक्षक रुक्मणी कंवर को रवाना किया गया, जहां पर उक्त महिला को रेल पटरी पर खड़े हुए स्थिति में मिली, जिसे पास के दुकानदार हीरा कश्यप के मदद से रेल पटरी में खड़ी महिला को बाहर निकाल कर पूछताछ करने पर अपना नाम मीनाक्षी दास महंत पति सिंधु दास महंत उम्र 29 वर्ष ग्राम जवाहर पारा चांपा की रहने वाली बताई तथा आत्महत्या करने के संबंध में कुछ नहीं बताई। डायल 112 वाहन की मदद से उक्त महिला को उसके गृह निवास ज्वार पारा चांपा सुरक्षित पहुंचाया गया। महिला की जान बचाने में प्रधान आरक्षक रुद्र कश्यप व महिला आरक्षक रूखमणी का विशेष योगदान रहा।

Exit mobile version