नईगढ़ी पुलिस ने नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आरोपियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे
रीवा @ सुभाष मिश्रा। पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेकलाल के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी मऊगंज वीन दुवे के निर्देशन मे थाना प्रभारी नईगढ़ी जगदीश सिंह ठाकुर के कुशल नेतृत मे हमराह स्टाफ के द्वारा अबैध नशीली कप सिरप एवं नशीली गोलियां विक्री करने वाले आरोपियो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों सलाखों के पीछे पहुंचाया ।
मिली जानकारी के अनुसार 28 जुलाई को दौरान रात्रि गस्त मुखविर की सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बेला मे मनोज कुशवाहा पिता श्यामसुन्दर कुशवाहा अपने साथी सचिन कुशवाहा पिता बाल्मीक कुशवाहा के साथ अपने मेडिकल स्टोर मे अवैध नशीली दवा रखकर बिक्री कर रहा हैं। कि सूचना पर मुखविर के वताए स्थान पर हमराह स्टाप के मदद से रेड कार्यवाही की गई तो आरोपी मनोज कुशवाहा तथा उसके साथी सचिन कुशवाहा के कब्जे से विनरेक्स सिरप , प्रतिबंधिति नशीली दवा अल्प्राजोलम टैबलेट बजह सबूत जप्त कर आरोपियो के विरुद्ध अपराध धारा 8,21,22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 म.प्र. ड्र्ग कन्ट्रोल एक्ट कायम किया जाकर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।
जप्त मसरुकाः15 नग नशीली सिरप एवं 37 पत्ता प्रतिबंधिति नशीली दवा PROXYBAND SPAS नीले कलर का टैबलेट कुल 296 नग एवं 20 पत्ता प्रतिबंधित नशीली दवा अल्प्राजोलम की टैबलेट कुल 200 टैबलेट कुल कीमती 5134 रुपये की
नाम पता आरोपी01 मनोज कुशवाहा पिता श्यामसुन्दर कुशवाहा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बँधवा भाईवाट थाना नईगढी जिला रीवा (म.प्र.)
02.- सचिन कुशवाहा पिता बाल्मीक कुशवाहा उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बँधवा भाईवाट थाना नईगढी जिला रीवा (म.प्र.)