मूलभूत सुविधाओं से वंचित गांव नहलू, आजादी के 75 वे वर्ष बाद भी नहीं हुई विकास

रिपोर्टर : सोमनाथ यादव

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ बलरामपुर जिले का कुसमी जनपद ग्राम पंचायत चटनियां के आश्रित गांव नहलू कचवा में सड़क, बिजली पे जल का कोई सुविधा नहीं है यहां लोग पीने का पानी के लिए तरश्त हैं, स्थानीय लोगों का कहना है कि कोई शासन प्रशासन हम लोग का नहीं सुनी लोगो के के द्वारा लोक सभा चुनाव बहिष्कार करने कि बात भी कहा गया।

छत्तीसगढ़ राज्य का बलरामपुर जिले कुसमी जनपद ग्राम पंचायत चटनियां का आश्रित गांव नहलू कचवा में आजादी के 75 वर्ष बाद भी बिकास रही मिलो दूर, यहां के लोग नाले की पानी को मजदूर।

आपको बता दें कि देश में बिकशित भारत संकल्प यात्रा की जश्न मनाया और दूसरी ओर नहलू कचवा जैसे गांव में आज भी स्थिति दैनय है यहां का लोगो कहना है कि हम सिर्फ वोट डालने के लिए हैं, स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला, रोड नही तो वोट नहीं’ लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने का बात भी स्थानीय लोगों के द्वारा कहा गया।

Exit mobile version