नेफेड ने मक्का खरीदी का किया शुभारंभ, किसानों से एमएसपी दर पर हो रही खरीदी

रिपोर्टर : देवीचरण ठाकुर

गरियाबंद। भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नैफेड) के द्वारा इस बार जिले के देवभोग, अमलीपदर, मैनपुर तहसील में अपनी एंट्री शुरू कर दी है जिसमें किसानों से एमएसपी दर पर मक्के की खरीदी करने जा रही है इसके लिए नेफेड ने बकायदा व्यापक रूप से प्रचार प्रसार भी किया है व किसानों का पंजीयन करवा कर मक्के के खरीदी का गणेश कर लिया है।

खरीदी केंद्र कदलीमुड़ा में शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ रायपुर के सहायक प्रबंधक पीके द्विवेदी के मुख्य आतिथ्य में खरीदी की शुरुवात की गई, कदलीमुड़ा के किसान पदमन बीसी के द्वारा मक्का खरीदी केंद्र कदलीमुड़ा में लाकर बेच सकते है। किसानों को मक्का प्रति क्विंटल 2 हजार 225 रुपए के दर से ऑनलाइन भुगतान की जाएगी।

वहीं इस अवसर पर नेफेड के सहायक प्रबंधक पीके द्विवेदी ने यह बताया कि सभी किसानों का मक्का खरीदी की जाएगी, मक्के की फसल के बाद किसानों का दलहन तिलहल फसल भी नेफेड एमएसपी दर पर खरीदी करने वाली है। किसान किसी भी कोचिया व व्यापारी के बहकावे में नहीं आए बेझिझक मक्का खरीदी केंद्र कदलीमुड़ा में आकर पंजीयन करवा कर अपना मक्का बेचे। वही इस अवसर पर हीरा मां फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी के प्रबंध संचालक संतोष पाण्डेय, संचालक आशीष शर्मा, मक्का खरीदी प्रभारी सुनील नेताम, कम्प्यूटर ऑपरेटर ढानिक कुमार, दोलन नेताम, गौतम नागेश प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Exit mobile version