महानदी में बंद बोरी में मिले लाश की गुत्थी सुलझी, दो आरोपी गिरफ्तार

हत्या कर लाश को छुपाने के उद्देश्य से बाइक मृतक के शव को ले जाकर नदी में बहाया

रिपोर्टर : मनोज शर्मा

जांजगीर-चांपा। बिर्रा थाना क्षेत्र के करही के पास नदी में मिले शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक संतोष कश्यप उम्र 37 साल निवासी सलखन गत 13 सितंबर को 05 बजे करीबन बिना बताए घर से निकला था, जो 14 सितंबर को तकरीबन 10 बजे तक घर वापस नहीं आया आने से मृतक की पत्नी की सूचना पर थाना शिवरीनारायण में गुम इंसान कायम कर पतासाजी की जा रही थी।

जांच दौरान थाना शिवरीनारायण पुलिस को 15 सितंबर को सूचना मिला कि ग्राम करही थाना बिर्रा महानदी में एक सफेद प्लास्टिक बोरी में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। सूचना पर थाना बिर्रा में मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। जिसकी पहचान मृतक संतोष कश्यप उम्र 37 साल निवासी सलखन का होना पाया गया। प्राप्त पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतक की मृत्यु को होमीसाईडल लेख किए जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना शिवरीनारायण में धारा 103(1), 238 बीएनएस कायम कर विवेचना लिया गया। अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु तत्काल टीम गठित कर मृतक को जहां आखिरी बार ग्राम खलखन में देखा गया था। घटना स्थल के आसपास के लोगो को पूछताछ की जा रही थी।

इसी क्रम में विश्वसनीय सुचना मिली की संदेही आरोपी रॉकी कश्यप व जगदीश कश्यप को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ किया गया, जिसके द्वारा बताया कि मृतक संतोष कश्यप आरोपी रॉकी के किराना दुकान में आकर जब चाहे बिना पुछे किसी भी सामान को उठाकर खा देता था एवं ले जाता था पैसा के लिए बोलने पर तुम गलत काम करते हो तुमको मैं जेल भेजवा दूंगा कहकर धमकी देता था। मृतक के द्वारा दिए गए धमकी से आरोपी रॉकी परेशान हो गया था, तब आरोपी राकी ने अपने दोस्त जगदीश कश्यप के साथ मिलकर इसे मारना है कहकर प्लान बनाया और 13 सितंबर को शाम करीब 07 बजे के आसपास अपने दोस्त जगदीश कश्यप के साथ शराब पी रहा था, उसी समय मृतक संतोष कश्यप भी वहीं पर आया और आरोपी रॉकी के साथ वाद विवाद कर वहां से चला गया।

आरोपी रॉकी कश्यप ने अपने दोस्त जगदीश को बोला की यह रोज मुझे परेशान करता रहता है, उसके बाद रात्रि करीब 10 बजे के आसपास संतोष कश्यप फिर दुकान से कुछ दुर रोड पर खड़े होकर गाली गलौच कर शराब मांग रहा था, जिसे दोनो आरोपी मृतक को जान से मारने की नियत से दुकान अंदर से एक लोहे का धारदार हथियार लाया तथा मृतक के गर्दन के पीछे मारा जिससे मृतक संतोष के गले का पीछला हिस्सा कटकर खुन बहने लगा मौके पर मृत्यु हो गई। मृतक के लाश को छिपाने के उद्देश्य से एक प्लास्टिक की सफेद रंग की बोरी में बांधकर दोनो आरोपी मिलकर मोटर सायकल लाल रंग का पैशन प्रो में ले जाकर उसी रात करीब 12.30 बजे के आसपास सिलादेही के पहले बने हसदेव नदी के पुल पर गए तथा संतोष कश्यप के शव को नदी के तेज बहती पानी में फेक दियें। पुलिस विवेचना दौरान दोनो आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त धारदार हथियार लाठी, बाइक पैशन प्रो सीजी-11-सीएफ- 1827 को बरामद कर दोनो आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version